Karnataka floor test: Karnataka government's floor test today
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 19, 2019
- 1 min read
कर्नाटक LIVE: रात भर सदन में सोते रहे बीजेपी नेता,आज होगा फ्लोर टेस्ट
📷
हाईलाइट
कर्नाटक विधानसभा में आज होगा कुमार स्वामी सरकार फ्लोर टेस्ट
सदन में हंगामा होने से कल (गुरुवार) को नहीं हो सका था फ्लोर टेस्ट
बीजेपी विधायकों ने सदन में ही किया डिनर और रात्रि विश्राम
कर्नाटक में सियासत का घमासान जारी है। सरकार गिरेगी या बनी रहेगी इस पर संशय बना हुआ है। कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार कल (गुरुवार) फ्लोर टेस्ट का सामना करने वाली थी, लेकिन सदन में हंगामें के बाद फ्लोर टेस्ट संभव नहीं हो पाया। प्लोर टेस्ट न होने से नाराज बीजेपी विधायकों ने रात भर में सदन में डेरा डाला। कुछ जागते नजर आए तो कुछ विधायक आराम से सो रहे थे। बीजेपी नेताओं का डिनर भी विधानसभा में हुआ। इसके साथ ही शुक्रवार सुबह सदन परिसर में ही मॉर्निंग वॉक पर निकल पड़े।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/karnataka-live-update-todays-floor-test-of-karnataka-government-kumaraswamy-and-yeddyurappa-congress-jds-and-bjp-mla-karnataka-live-73552
Comentarios