Karti Chidambaram said P Chidambaram arrested to Divert Attention from Art 370
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 22, 2019
- 1 min read
#कार्तिचिदंबरम बोले- राजनीतिक बदले की भावना से हुई मेरे पिता की गिरफ्तारी
हाईलाइट
पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी पर बोले बेटे कार्ति चिदंबरम कहा- कुछ लोगों के आनंद और आर्टिकल 370 से ध्यान हटाने के लिए रचा गया मनोरंजक ड्रामा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और #पूर्ववित्तमंत्रीपीचिदंबरम फिलहाल #केंद्रीयजांचब्यूरो (#CBI) की गिरफ्त में हैं। #INXमीडियाकेस में सीबीआई ने बुधवार रात पी. चिदंबरम को गिरफ्तार किया और रातभर सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ की। इसी बीच पिता की गिरफ्तारी पर बेटे कार्ति चिदंबरम ने बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जांच एजेंसियों ने कुछ लोगों के आनंद के लिए मनोरंजक ड्रामा रचा। इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाए हैं कि, यह कार्रवाई राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित है। उन्होंने कहा, आर्टिकल 370 से ध्यान हटाने के लिए ऐसा ड्रामा रचा गया।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/karti-chidambaram-said-p-chidambaram-arrested-to-divert-attention-from-art-370-vindictive-and-malicious-act-82300 #ChidambaramArrested #PchidambaramArrested #KartiChidambaram #VindictiveAndMaliciousAct #Art370 #Congress #India #BhaskarhindiNews #CBI
Comments