Karti writes to P. Chidambaram on his 74th birthday No 56 can stop you, Tihar Jail
- Dainik Bhaskar Hindi
- Sep 16, 2019
- 1 min read
चिदंबरम को जन्मदिन पर बेटे कार्ति का पत्र- 'कोई 56 इंच आपको रोक नहीं सकता'
📷
हाईलाइट
आईएनएक्स मीडिया केस में तिहाड़ जेल में बंद हैं चिदंबरम
बेटे कार्ति ने पत्र लिखकर पीएम मोदी के 56 इंच के सीने पर तंज कसा
आईएनएक्स मीडिया मामले में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम का आज (16 सितंबर) 74वां जन्मदिन है। उनके जन्मदिन के मौके पर बेटे कार्ति चिदंबरम ने पत्र लिखकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं, साथ ही कार्ति ने कई मुद्दों को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। पत्र की पहली ही लाइन में पीएम मोदी के 56 इंच वाले सीने पर तंज कसते हुए कहा है कि, कोई भी 56 इंच आपको रोक नहीं सकता। इसके अलावा उन्होंने US ओपन और इसरो के चंद्रयान 2 की लैंडिंग का भी जिक्र किया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/karti-writes-to-p-chidambaram-on-his-74th-birthday-no-56-can-stop-you-tihar-jail-85091
Comments