कार्तिक मास: इन बातों का रखें ध्यान, जानें इस माह में क्या करें क्या ना करें
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हिन्दू धर्म में हर माह का एक अलग महत्व होता है। माह में आने वाले व्रत और त्यौहार कई तरह से विशेष होते हैं। इनमें से एक है कार्तिक माह, जिसमें दीवाली से लेकर भाईदूज और कई सारे व्रत व त्यौहार आते हैं। इन व्रत और त्यौहारों को खास तरीके से मनाया जाता है। माना जाता है कि कार्तिक मास में तामसिक भेजन नहीं करना चाहिए। इस माह में नित्य स्नान करें और हविष्य ( जौ, गेहूं, मूंग, तथा दूध-दही और घी आदि) का एक बार भोजन करें, तो सब पाप दूर हो जाते हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/kartik-month-know-what-to-do-and-what-not-to-do-in-this-month-182771
Comments