चीन की मांग पर कश्मीर मुद्दे पर आज #UNSC में 'बंद कमरे' में होगी चर्चा
हाईलाइट
#जम्मूकश्मीर से विशेष दर्जा (अनुच्छेद 370) वापस लेने के भारत के फैसले पर आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद 'बंद कमरे' में चर्चा करेगी। दरअसल कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने से बौखलाए पाकिस्तान को मुस्लिम राष्ट्रों समेत पूरी दुनिया ने इस मुद्दे पर पाकिस्तान को भाव नहीं दिया, लेकिन चीन अपनी चाल चलते हुए भारत के खिलाफ पाकिस्तान के साथ खड़ा हो गया। चीन ने अनुच्छेद 370 पर चर्चा के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बंद दरवाजे (क्लोज डोर) में बैठक बुलाने की मांग की थी। चीन की मांग पर ही शुक्रवार को 'बंद कमरे' में चर्चा होगी।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/kashmir-issue-united-nations-security-council-close-door-meeting-today-china-pakistan-india-81693 #KashmirIssue #UnitedNationsSecurityCouncil #UnscCloseDoorMeeting #J&K #JammuAndKashmir #WorldNews #China #Pakistan #India #Bhaskarhindi
Comments