top of page

Kashmir issue: United Nations Security Council close door meeting Today, China, Pakistan, India

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Aug 16, 2019
  • 1 min read

चीन की मांग पर कश्मीर मुद्दे पर आज #UNSC में 'बंद कमरे' में होगी चर्चा

Kashmir issue: United Nations Security Council close door meeting Today, China, Pakistan, India

हाईलाइट

  • #अनुच्छेद370 के हटने से बौखलाए पाकिस्तान को मिला चीन का सहारा चीन ने अनुच्छेद 370 पर चर्चा के लिए #संयुक्तराष्ट्रसुरक्षापरिषद की क्लोज डोर बैठक बुलाने की मांग की थी

#जम्मूकश्मीर से विशेष दर्जा (अनुच्छेद 370) वापस लेने के भारत के फैसले पर आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद 'बंद कमरे' में चर्चा करेगी। दरअसल कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने से बौखलाए पाकिस्तान को मुस्लिम राष्ट्रों समेत पूरी दुनिया ने इस मुद्दे पर पाकिस्तान को भाव नहीं दिया, लेकिन चीन अपनी चाल चलते हुए भारत के खिलाफ पाकिस्तान के साथ खड़ा हो गया। चीन ने अनुच्छेद 370 पर चर्चा के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बंद दरवाजे (क्लोज डोर) में बैठक बुलाने की मांग की थी। चीन की मांग पर ही शुक्रवार को 'बंद कमरे' में चर्चा होगी।

Bình luận


bottom of page