Keep this summer in your wardrobes Light weight and printed saree
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 19, 2019
- 1 min read
इस समर सीजन अपने वॉर्डरोब में रखें ये लाइट वेट और प्रिंटेड साड़ियां
📷
तपती गर्मी के मौसम में शायद ही कोई हैवी वर्क और एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी पहनता हो, ज्यादातर लोग लाइव वेट कपड़े पहनना ही पसंद करते हैं। ऐसे में आप मौसम को ध्यान में रखते हुए अपने वॉर्डरोब में बेहद लाइट-वेट और लाइट कलर्स की प्रिंटेड साड़ियों का कलेक्शन रख सकती हैं। इसके साथ ही आजकल इस तरह की सिंपस और प्रिंटेड साड़ियां सेलेब्स के बीच भी काफी पसंद की जा रही हैं। तो क्यों न आप भी ट्राई करें।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/keep-this-summer-in-your-wardrobes-light-weight-and-printed-saree-68294
Комментарии