Kerala Health Minister KK Shailaja confirms Nipah virus case
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 4, 2019
- 1 min read
केरल में फिर निपाह वायरस ने दी दस्तक, चपेट में एक छात्र, 86 निगरानी में
📷
हाईलाइट
एर्नाकुलम में एक छात्र स्वास्थ्य जांच में निपाह वायरस से संक्रमित पाया गया
केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने मामले की पुष्टि की
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, विशेषज्ञों और अधिकारियों की टीम भेजी जा चुकी है
जानलेवा निपाह वायरस ने एक बार फिर केरल में दस्तक दे दी है। कोच्चि के एर्नाकुलम में एक 23 वर्षीय छात्र निपाह वायरस से संक्रमित पाया गया है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की पुष्टि की है। वहीं दो मरीजों को संदिग्ध माना जा रहा है और 86 मरीजों को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भी इस मामले को लेकर बैठक की और राज्य सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/kerala-health-minister-confirms-nipah-virus-case-central-govt-says-no-need-to-panic-69669
Comentarios