Kia Motors' compact SUV can be launch on June 20, Learn Features
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 15, 2019
- 1 min read
Kia Motors की कॉम्पैक्ट SUV 20 जून को हो सकती है लॉन्च, जानें संभावित फीचर्स
📷
हाईलाइट
SUV के इंटीरियर में इस सेगमेंट के फर्स्ट फीचर्स मिल सकते हैं
10 से 16 लाख रुपए तक, एक्स शोरूम कीमत हो सकती है
स्पोर्ट्स वेरिएंट में भी लॉन्च की जा सकती है Kia SP SUV
साउथ कोरिया की कार निर्माता कंपनी Kia Motors अपनी प्रीमियम कॉम्पैक्ट SUV को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक Kia SP SUV को कंपनी 20 जून भारत में लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत भारत में 10 लाख रुपए से लेकर 16 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के आसपास तक रखी जा सकती है। यह कार एसपी कॉन्सेप्ट पर आधारित होगी, जिसे कंपनी ने 2018 Auto Expo में पेश किया था।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/kia-motors-compact-suv-can-be-launch-on-june-20-learn-features-67923
Commenti