Kiran Tiwari wife of former Hindu Samaj Party president Kamlesh Tiwari declared new party president
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 26, 2019
- 1 min read
कमलेश तिवारी की पत्नी ने संभाली नई जिम्मेदारी, बनी हिंदू समाज पार्टी की अध्यक्ष
📷
हाईलाइट
किरण तिवारी ने संभाल ली अपने पति की जिम्मेदारी
कमलेश तिवारी की लखनऊ में 18 अक्टूबर को हुई हत्या
कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी को हिंदू समाज पार्टी की नई अध्यक्ष बनाया गया है। कमलेश तिवारी की हत्या 18 अक्टूबर को लखनऊ में उनके आवास पर कर दी गई। इसके बाद किरण ने अपने पति की जिम्मेदारी संभाल ली है। बता दें कि आरोपी अशफाक और मोइनुद्दीन कमलेश घर पहुंचे और बेरहमी से उनकी हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीन अन्य साजिशकर्ता भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/kiran-tiwari-wife-of-former-hindu-samaj-party-president-kamlesh-tiwari-declared-as-the-new-party-president-91113
Comments