Kirron Kher received a letter on her birthday from Prime Minister modi
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 15, 2021
- 1 min read
कैंसर से रिकवर हो रहीं किरण खेर के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने चिट्ठी लिखकर दी बधाई, अभिनेत्री ने कहा- I feel humbled

बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा से चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर 69 साल की हो गई है। इस मौके पर उनके फैंस ने किरण को बधाई देते हुए अभिनेत्री के जल्द ठीक होने की कामना की है। किरण खेर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिट्ठी लिखकर जन्मदिन की बधाई दी है, जिसको किरण ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। किरण ने पीएम मोदी की चिट्ठी शेयर करते हुए लिखा कि," मेरे जन्मदिन पर आपकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए, प्रधानमंत्री @narendramodi जी, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं विनम्र महसूस कर रही हूँ"
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/bollywood/news/kirron-kher-received-a-letter-on-her-birthday-from-prime-minister-modi-259361
Comments