Know About Dr APJ Abdul Kalam's Life Struggle On His Birth Anniversary
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 15, 2019
- 1 min read
Birth Anniversary: डॉक्टर कलाम ने अपनी सफलता से कायम की मिसाल, लोगों को सिखाया सपने देखना
📷
हाईलाइट
डॉक्टर कलाम की बर्थ एनिवर्सरी आज
मुश्किलों से भरा रहा उनका जीवन
अपने संघर्ष से पेश की सफलता की नई मिसाल
''इंतजार करने वालों को केवल उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं'' ऐसे ही कुछ विचार दुनिया को देकर भारत के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम साहब 27 जुलाई 2015 हमेशा के लिए अलविदा कह गए। आज कलाम साहब की 88वीं बर्थ एनिवर्सरी है। 5 अक्टू्बर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्वरम में पैदा हुए कलाम साहब का पूरा जीवन देश सेवा और मानवता को समर्पित रहा। सबसे पहले एक बड़े वैज्ञानिक फिर भारत के राष्ट्रपति बने कलाम ने बच्चों के बीच अपनी एक अलग ही पहचान बनाईं। कलाम साहब ने लोगों का न केवल सपने देखना सिखाया बल्कि उन्हें सच करने का रास्ता भी बताया। कलाम साहब ने कहा था, ''सपने वो नहीं होते जो आप सोने के बाद देखते हैं, सपने वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते''
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/know-about-dr-apj-abdul-kalams-life-struggle-on-his-birth-anniversary-89359
留言