राक्षस योनि में जन्मा था महापंडित रावण, जानें पांच अच्छाईयां
📷
हम बचपन से रामायण सुनते या टीवी पर देखते हुए आ रहे हैं। रामायण की कहानी भी सभी को पता है कि रावण ने सीता माता का अपहरण किया था। राम ने रावण का वध किया उस दिवस को दशहरा पर्व के रूप में मनाया जाता है। दशहरे को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक कहा जाता है। हर साल भारत में रावण को बुराई का प्रतीक मानकर उसका पुतला दहन किया जाता है। लेकिन रावण में कई अच्छाईयां भी थी, जिसका हर मनुष्य को पालन करना चाहिए। आइए जानते हैं रावण की पांच अच्छाईयां।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/know-good-thoughts-about-ravana-the-king-of-lanka-kill-by-lord-rama-88236
Comments