OMG: दुनिया का सबसे महंगा मसाला 'रेड गोल्ड', कीमत जान उड़ जाएंगे होश
दुनिया में एक से बढ़कर एक खाने के मसाले पाए जाते हैं। जो अपने स्वाद की वजह से जाने जाते हैं, लेकिन एक मसाला ऐसा भी है, जो अपनी कीमत की वजह से जाना जाता है। इसी वजह से यह दुनिया का सबसे महंगा मसाला कहा जाता है। इस मसाले के पौधे को भी दुनिया का सबसे महंगा पौधा कहा जाता है। इसे उगाने वाले प्रमुख देशों में भारत समेत फ्रांस, स्पेन, ईरान, इटली, ग्रीस, जर्मनी, जापान, रूस, ऑस्ट्रिया, तुर्किस्तान, चीन, पाकिस्तान और स्विट्जरलैंड शामिल हैं। भारत में इसकी खेती जम्मू के किश्तवाड़ और जन्नत-ए-कश्मीर के पामपुर (पंपोर) के सीमित क्षेत्रों में अधिक की जाती है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/ajab-gajab/news/know-some-interesting-facts-about-worlds-most-expensive-spice-saffron-138124
Comments