जानें क्या है मलमास, इस माह में नहीं करना चाहिए ये कार्य
📷
खरमास प्रारंभ हो गया है, जिसे मलमास भी कहा जाता है और इसकी अवधि पूरे एक माह की होती है। शास्त्रों के अनुसार खरमास या मलमास के दौरान किसी भी शुभ कार्य को करने की मना ही होती है। इनमें शादी, सगाई, गृह प्रवेश, नए गृह का निर्माण आदि वर्जित होते हैं।
ज्योतिषास्त्र के अनुसार हिन्दू धर्म में ग्रहों की चाल और उनकी स्थिति का व्यक्ति के जीवन और उसके जीवन में घटने वाली प्रत्येक घटना का प्रभाव होता है। जिस कारण कई बार व्यक्ति को लाभ तो कई बार हानि का सामना करना पड़ता है। ये लाभ-हानि इस बात पर निर्भर करती है कि ग्रहों के चाल के अनुसार व्यक्ति के कौन से कार्य उचित किए हैं और कौन से अनुचित ?
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/know-what-is-malamas-this-work-should-not-be-done-in-this-month-98932
コメント