जानें कौन था मुगल शासक 'बाबर' जिसकी बनाई मस्जिद पर सालों चला विवाद
📷
हाईलाइट
मुगल शासक ज़हीरुद्दीन मुहम्मद बाबर के आदेश पर 1527 ई. बाबरी मस्जिद का निर्माण
बाबर के सेना पति मीर बाकी ने मस्जिद को बाबरी नाम दिया था
27 सितंबर में 1530 ई. को आगरा में बाबर की मृत्यु हुई थी
मुगलकालीन इतिहास की तारीखें बताती है कि मुगल शासक बाबर ही था जिसने भारत में शासन के दौरान अयोध्या में बाबरी मस्जिद का निर्माण करवाया था। भारत के प्रथम मुगल सम्राट बाबर के आदेश पर 1527 ई. में एक मस्जिद का निर्माण किया गया था। 1940 के दशक से पहले, इस मस्जिद को मस्जिद-ए-जन्म अस्थान (जन्म स्थान की मस्जिद) कहा जाता था, इस तरह मस्जिद वाले स्थान को हिन्दूओं द्वारा भगवान श्रीराम की जन्मभूमि के रूप में स्वीकार किया जाता रहा है। पुजारियों से हिन्दू ढांचे या निर्माण को छीनने के बाद मीर बाकी (बाबर का सेना पति) ने इसका नाम बाबरी मस्जिद रखा। आइये जानते है इस मस्जिद के निर्माता से जुड़ी कुछ अहम बातें...
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/know-who-is-babur-who-built-the-babri-masjid-in-ayodhya-93157
Comments