Kohli, Penn are currently the world's best Test Captains: Faiz Fazal
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 12, 2020
- 1 min read
तारीफ: फैज फजल ने कहा- कोहली, पेन इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट कप्तान

हाईलाइट
कोहली, पेन इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट कप्तान : फैज फजल
विर्दभ को दो बार रणजी ट्रॉफी खिताब दिलाने वाले कप्तान फैज फजल को लगता है कि भारत के विराट कोहली और आस्ट्रेलिया के टिम पेन इस समय दुनिया के दो सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं। स्पोर्टस टाइगर के शो ऑफ द फील्ड पर जब फजल से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तान के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, मैं टिम पेन का प्रशंसक हूं, वह टेस्ट कप्तान के तौर पर काफी शानदार है। विराट भी टेस्ट में अच्छे कप्तान हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/sports/news/kohli-penn-are-currently-the-worlds-best-test-captains-faiz-fazal-153725
Comments