KTM 125 Duke Bike got spectacular response even after price rise
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 24, 2019
- 1 min read
KTM 125 Duke को शानदार प्रतिक्रिया, कीमत बढ़ने के बाद भी जलवा कायम
हाईलाइट
#KTMDuke125 को नवंबर 2018 में पेश किया गया था लॉन्च के बाद से लगातार तीन बार बाइक की कीमत बढ़ी KTM Duke 125 की मई माह में कुल 2,228 यूनिट्स बिकीं
दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी KTM ने अपनी सबसे सस्ती बाइक 125 Duke को पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया था। इस बाइक को लगातार शानदार रिस्पॉन्स मिला है, खास बात ये कि लॉन्च के बाद से तीन बार कीमत बढ़ने के बावजूद बाइक ने अपना जलवा कायम रखा है। कंपनी की यह एक मात्र बाइक है, जिसकी पॉपुलरिटी के चलते KTM ने मई माह की सेल्स में इजाफा किया है।
Commentaires