KTM Duke 790 may be launched in India soon, Video teaser release
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 25, 2019
- 1 min read
भारत में जल्द लॉन्च हो सकती है #KTMDuke790, वीडियो टीजर जारी
हाईलाइट
KTM Duke 790 में 799cc इंजन मिलेगा Duke 790 में 14.0 लीटर फ्यूल टैंक मिलेगा Duke 790, 23 KM/L का माइलेज देगी
भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली #स्पोर्ट्सबाइक कंपनी #KTM जल्द ही अपनी नई बाइक #Duke790 को लॉन्च कर सकती है। बता दें कि इस बाइक का लंबे समय से यूजर्स को इंतजार रहा है। हाल ही में कंपनी ने KTM Duke 790 का #वीडियोटीजर जारी किया है। जिससे इसके लॉन्च होने की उम्मीदें और अधिक बढ़ गई हैं।
कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी आने वाले दिनों में इसके भारतीय वर्जन का खुलासा कर सकती है, हालांकि यह बाइक अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध है। माना जा रहा है कि इस बाइक कीमत 6 से 7 लाख रुपए के बीच हो सकती है।
Comments