Kyrgyzstan: PM Narendra Modi at SCO summit in Bishkek live update
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jun 14, 2019
- 1 min read
#SCO समिट LIVE: आज भी इमरान से नहीं मिले मोदी, आतंकवाद पर पाक को चेतावनी भी दी
हाईलाइट
किर्गिस्तान के #बिश्केक में आयोजित #शंघाईसहयोगसंगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन का आज (14 जून) दूसरा दिन है। बैठक में हिस्सा लेने के लिए #प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी भी पहुंचे हैं। शुक्रवार को एससीओ समिट के दौरान पीएम मोदी संगठन के सदस्य देशों के नेताओं के साथ नजर आए। वहीं पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के बीच दूरी दिखाई दी। सम्मेलन के दूसरे दिन शुक्रवार को SCO समिट का फोटो सेशन हुआ इस दौरान इमरान खान और नरेंद्र मोदी जुदा-जुदा दिखे। इतना ही नहीं आतंकवाद के मुद्दे पर मंच से पीएम मोदी ने पाकिस्तान को खुली चेतावनी भी दी है।
Comments