Laddu: These laddus will give energy in winter season, known recipe
- Dainik Bhaskar Hindi
- Dec 1, 2020
- 1 min read
Laddu: सर्दी के मौसम में एनर्जी देंगे ये लड्डू, जानें बनाने की विधि
सर्दी का मौसत शुरू हो चुका है और कई इलाकों में तेजी ठंडी ने ठिठुराना शुरू कर दिया है। ऐसे में शरीर और एनर्जी प्रदान करने वाले कई पदार्थ बाजार में उपलब्ध होते हैं। इनमें देसी घी के लड्डू सहित कई सारी चीजें शामिल हैं। लेकिन यदि आप घर पर कोई ऐसी चीज बना सकें, जिसके लिए ना घी की जरुरत हो, ना काजू-बादाम, ना ना चीनी और ना ही गुड़ की और यह आपको कई सारे लाभ देकर बीमारी से दूर भी रखे। आज एक ऐसी ही रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं हम।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/recipe/news/laddu-these-laddus-will-give-energy-in-winter-season-known-recipe-190289
Comments