Lauren Warren Has Died, Most Of Horror Movie Inspired By Her
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 21, 2019
- 1 min read
लॉरेन वारेन का निधन, हॉलीवुड की कई हारर फिल्में लॉरेन वारेन की जिंदगी से प्रेरित
📷
#हॉलीवुड की #लॉरेनवारेन #पैरानॉर्मलइंवेस्टिगेटर के रूप में जानी जाने वाली महिला, जिनसे प्रेरित होकर हॉलीवुड की पॉपुलर हॉरर फिल्में 'द कन्ज्यूरिंग', 'द अमेटीविले हॉरर' बनाई गई। हालही में लॉरेन वारेन का निधन हो गया। इस बात की जानकारी उनके दामाद ने दी। एक रिपोर्ट के मुताबिक वॉरेन के दामाद #टॉनीस्पेरा ने फेसबुक पर लिखा, "घर में नींद के दौरान शांति से उनकी मौत हुई है, वे 92 साल की थीं।"
वारेन के दामाद टॉमी ने लिखा कि "वे एक प्यारी, दयालु और दानी प्रवृत्ति की थीं। एनिमल लवर भी थीं और बेजुबानों से जुड़ी कई संस्थाओं को उन्होंने सहायता भी की हैं। वे हमेशा अपने परिवार के प्रति समर्पित रही हैं। ईश्वर उन्हें आशीर्वाद प्रदान करें।"
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/lauren-warren-has-died-most-of-horror-movie-inspired-by-her-65758
Comments