Laureus World Sportsman of the Year 2020 Lewis Hamilton Lionel Messi Sachin Tendulkar
- Dainik Bhaskar Hindi
- Feb 18, 2020
- 1 min read
Laureus Award: मेसी-हैमिल्टन बने स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर, सचिन को लॉरियस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड

हाईलाइट
लियोनल मेसी और लुइस हैमिल्टन बने स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर
सचिन तेंदुलकर को मिला लॉरियस स्पोर्टिंग मोमेंट अवॉर्ड
अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) और छह बार से फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाले लुईस हैमिल्टन (Lewis hamilton) को लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2020 (Laureus World Sportsman of the Year 2020) से सम्मानित किया गया है। जर्मनी की राजधानी बर्लिन में आयोजित कार्यक्रम में ये सम्मान दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों को संयुक्त रूप से दिया गया है। वहीं क्रिकेट के भगवान कह जाने वाले स्टार क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को लॉरियस 20 स्पोर्टिंग मूमेंट 2000-2020 पुरस्कार से नवाजा गया।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/sports/news/laureus-world-sportsman-of-the-year-2020-lewis-hamilton-lionel-messi-sachin-tendulkar-laureus-world-sports-award-for-sportsman-of-the-year-109354
Comments