जानें मोर पंख के 10 प्रयोग, जो आपकी परेशानियों को करेंगे खत्म
📷
मुख्य रूप से दक्षिण-एशिया का पक्षी माना जाने वाला मोर अपने अद्भुत सौंदर्य के कारण भारत का राष्ट्रीय पक्षी भी है। देशभर में मोर को अत्यंत सम्मान के साथ देखा जाता है, इसका एक कारण मोर को देवताओं का पक्षी होने का भी गौरव प्राप्त होना भी है। बता दें कि मोर सरस्वती देवी का भी वाहन है, ऐसे में विद्यार्थी मोर पंख को अपनी पाठ्य-पुस्तकों के बीच रखते हैं। हालांकि ये सामान्य बात है, लेकिन मोर पंख में ऐसी कई अलौकिक शक्तियां हैं जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/learn-ten-use-of-peacock-feather-which-will-end-your-troubles-70029
#PeacockFeather #PeacockWingsRemedies #HinduReligion #MuslimReligion #PeacockFeatherUse #BhaskarHindiNews
Comments