Coronavirus: सबसे पहले वायरस की चेतावनी देने वाले चीनी डॉक्टर ली वेनलियांग की मौत
📷
हाईलाइट
दुनिया को सबसे पहले कोरोनावायरस के बारे में बताया था
पुलिस ने अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था
कोरोनावायरस से दुनिया को सबसे पहले आगाह करने वाले चीन के डॉ. ली वेनलियांग ने गुरुवार की बीती रात अपनी जान गंवा दी। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने बताया कि उनकी मृत्यु कोरोनावायरस की चपेट में आने से हुई। उनकी मौत पर चीनी सोशल मीडिया में दुख और शोक जताया जा रहा है। वह नेत्र विशेषज्ञ थे, जिन्होंने मोतियाबिंद के मरीज का इलाज किया था। इलाज के बाद यह मालूम हुआ कि वह मरीज घातक कोरोनावायरस से संक्रमित था।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/international/news/li-wenliang-coronavirus-doctor-death-coronavirus-chinese-dr-li-wenliang-death-coronavirus-death-toll-who-dr-li-wenliang-108146
コメント