Live: First meeting of BJP parliamentary party today in Delhi
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 2, 2019
- 1 min read
BJP संसदीय दल की बैठक आज PM मोदी तय करेंगे 380 सांसदों का एजेंडा
📷
हाईलाइट
बीजेपी संसदीय दल की अहम बैठक आज
लोकसभा-राज्यसभा के कुल 380 सासंदो होंगे शामिल
बैठक में पीएम मोदी सभी संसदों का एजेंडा तय करेंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (मंगलवार) को बीजेपी संसदीय दल की पहली बैठक में लोकसभा और राज्यसभा के 380 सांसदों का एजेंडा तय करेंगे। संसद में भाजपा सांसदों की यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों से अहम चर्चा करेंगे। बैठक सुबह 9.30 बजे लाइब्रेरी बिल्डिंग के जी.एम.सी बालयोगी सभागृह में होगी। बता दें कि बैठक में मौजूदा सत्र की अहमियत का जिक्र करने के अलावा प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल के लिए मई में शपथ लेने के बाद उनकी सरकार द्वारा लिए गए अहम फैसलों का भी उल्लेख किया जा सकता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/bjp-parliamentary-party-meetings-live-update-bjp-live-update-pm-modi-live-update-parliamentary-meetings-live-72007
Comments