Lok Sabha : BJP winning 10 seats in Mahakaushal and Vindhya region
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 23, 2019
- 1 min read
महाकौशल व विंध्य से #भाजपा को मिल रहीं दस सीटें, कांग्रेस के खाते में सिर्फ छिंदवाड़ा
लोकसभा चुनाव में #प्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदी के नाम की चली आंधी ने #महाकौशल तथा #विंध्यक्षेत्र से कांग्रेस का फट्टा साफ कर दिया है। यहां #छिंदवाड़ा की एकमात्र सीट ही कांग्रेस के खाते में जा रही है जबकि 10 सीटों पर भाजपा अपना परचम लहराने जा रही है। छिंदवाड़ा में 15 वें चक्र में मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ भाजपा प्रत्याशी नत्थन शाह को 35000 से भी अधिक मतों से पीछे छोड़ चुके हैं।
コメント