महागठबंधन देना चाहता है नया पीएम, लेकिन मुलायम रेस में नहीं: अखिलेश
📷
हाईलाइट
पीएम पद को लेकर अखिलेश ने कहा मुलायम रेस में नहीं हैं।
अखिलेश ने कहा- बीजेपी और कांग्रेस में कोई फर्क नहीं है।
#लोकसभाचुनाव के बीच #समाजवादीपार्टी के #अध्यक्षअखिलेशयादव ने #प्रधानमंत्रीपद को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, हमारा गठबंधन भारत को #नयाप्रधानमंत्री देना चाहता है। हालांकि उन्होंने ये भी साफ कर दिया है कि #मुलायमसिंहयादव रेस में नहीं हैं।
एक इंटरव्यू में मुलायम सिंह यादव को पीएम बनाए जाने के सवाल पर अखिलेश ने कहा, हमारा गठबंधन देश को नया पीएम देना चाहता है। चुनावी नतीजों के बाद पीएम के मुद्दे पर फैसला किया जाएगा। उन्हें खुशी होगी नेताजी अगर भारत के #पीएम बनें, लेकिन वो पीएम की रेस में नहीं हैं। उन्होंने कहा, मैं #लोकसभा में #सपासांसदों की संख्या बढ़ाना चाहता हूं। मैं उन लोगों में शामिल होना चाहता हूं जो नया प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं। मैं नई सरकार बनने में यूपी का सहयोग चाहता हूं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/akhilesh-yadav-attacked-on-bjp-and-congress-over-lok-sabha-elections-2019-66764
Comments