LokSabha: Rahul Gandhi Raised farmers issue Rajnath Singh replied
- Dainik Bhaskar Hindi
- Jul 11, 2019
- 1 min read
राहुल ने #लोकसभा में उठाया किसानों का मुद्दा, कहा- नाइंसाफी कर रही सरकार
हाईलाइट
#कांग्रेसनेता और #सांसदराहुलगांधी ने आज (11 जुलाई) लोकसभा में किसानों की समस्याओं का मुद्दा उठाया। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान राहुल ने कहा, देशभर का किसान परेशान है लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही। सरकार किसानों के साथ नाइंसाफी कर रही है। राहुल गांधी ने कहा, देश का किसान परेशान है। मैं सरकार का ध्यान इस ओर खींचना चाहता हूं। किसानों की भलाई के लिए केंद्रीय बजट में कोई ठोस पहल नहीं की गई है।
Comments