Love Triangle: Two tigers clash in a tigress's love, video viral
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 18, 2019
- 1 min read
प्रेमरोग: बाघिन के इश्क में आपस में भिड़े दो बाघ, वीडियो वायरल
📷
हाईलाइट
बाघिन के इश्क में जमकर भिड़े दो बाघ भाई
बाघों के दंगल का वीडियो हो रहा वायरल
रणथंभौर नेश्नल पार्क में बाघ-बाघिन का लिंगानुपात असंतुलित
'ये इश्क नहीं आसान बस इतना समझ लीजिये, एक आग का दरिया है और डूब के जाना है।' आपने हमेशा सुना होगा कि इश्क में इंसान एक-दूसरे की जान लेने के लिए उतारू हो जाते हैं। लेकिन इस बार इंसानों की नहीं बल्कि दो बाघों के बीच इश्क पर लड़ाई हुई है। जिनकी भिड़ंत का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल लव ट्राय एंगल के चलते राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर नेश्नल पार्क में एक बाघिन के प्रेम में दो बाघ भाई आपस में दंगल कर बैठे। बाघों की लड़ाई का वीडियो फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अधिकारी प्रवीन कासवान ने ट्वीट के जरिए शेयर किया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/love-triangle-two-tigers-clash-in-a-tigresss-love-video-viral-89878
留言