Lt Cdr DS Chauhan Martyred during the Fire extinguish in INS
- Dainik Bhaskar Hindi
- Apr 27, 2019
- 1 min read
#INS में लगी आग बुझाते हुए शहीद हो गए कमांडर धर्मेन्द्र, पिछले महीने हुई थी शादी
हाईलाइट
#आईएनएसविक्रमादित्य में आग बुझाने के दौरान शहीद हुए लेफ्टिनेंट कमांडर धर्मेन्द्र चौहान #रतलाम के रहने वाले थे शहीद धर्मेन्द्र चौहान, 6 साल से #इंडियननेवी में दे रहे थे सेवाएं शनिवार को रतलाम लाया जाएगा शहीद का पार्थिव शरीर
#भारतीयनौसेना के #विमानवाहकपोतआईएनएसविक्रमादित्य में शुक्रवार को आग लग गई। इस दौरान बढ़ती आग को बुझाने की कोशिश कर रहे #लेफ्टिनेंटकमांडरधर्मेन्द्रशहीद हो गए। धर्मेन्द्र की मौत दम घुटने की वजह से हुई। घटना के वक्त पोत कर्नाटक के करवार बंदरगाह में प्रवेश कर रहा था। कमांडर धर्मेन्द्र के प्रयासों की वजह से आग पर तो काबू पाया लिया गया, लेकिन सेना ने एक लेफ्टिनेंट कमांडर खो दिया। #नौसेना के प्रमुख एडमिरल #सुनीललांबा ने कहा कि लेफ्टिनेंट कमांडर चौहान की बहादुरी से आग को बुझा लिया गया। हम उनके साहस और कर्मव्यनिष्ठा को सलाम करते हैं।
Comments