चंद्र ग्रहण 2020: अद्भुत होगा 4 घंटे 21 मिनट का रहेगा चंद्र ग्रहण, इन बातों का रखें ध्यान
पंचांग के अनुसार आज कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि है। आज कार्तिक मास का समापन हो रहा है और आज (सोमवार, 30 नवंबर) ही साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है। यह ग्रहण कुल 04 घंटे 18 मिनट 11 सेकंड तक रहेगा। जबकि, 3:13 मिनट पर यह अपने चरम पर होगा। ग्रहण रोहिणी नक्षत्र और वृषभ राशि में इस बार का चंद्रगहण पड़ने वाला है। यह चंद्र ग्रहण भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर और एशिया में दिखाई दे सकता है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/lunar-eclipse-2020-4-hours-21-minutes-lunar-eclipse-keep-these-things-in-mind-190061
Comments