Madhya Pradesh: BJP legislator accuses Cong of offering money to switch party
- Aug 1, 2019
- 1 min read
इस #MLA का दावा - पैसे देकर विधायकों को खरीद रही है MP की कमलनाथ सरकार
हाईलाइट
राज्य से भारतीय जनता पार्टी (#भाजपा) के एक विधायक ने कांग्रेस पर निष्ठा बदलने के लिए उसे पैसे देने का आरोप लगाया है
मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार द्वारा भाजपा के दो विधायक तोड़ने के बाद भाजपा के एक विधायक ने बड़ा दावा किया है। भाजपा विधायक ने #कमलनाथसरकार विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है। राज्य की #श्योपुर जिले की #विजयपुरविधानसभा से भाजपा #विधायकसीतारामआदिवासी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें खरीदने की कोशिश की गई और इसके बदले उन्हें पैसे देने की पेशकश की गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पाला बदलने के लिए मंत्री पद तक का ऑफर दिया है लेकिन वह कभी भी भाजपा नहीं छोड़ेंगे।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/madhya-pradesh-bjp-legislator-accuses-cong-of-offering-money-to-switch-party-78968 #MadhyaPradeshGovernment #BjpMp #CongressMp #CongressOfferingMoneyToSwitchParty #SitaramAdivasi #VijaypurAssembly #KamalNathGovernment #BhaskarhindiNews
Comentários