माघ पूर्णिमा 2021: दांडा रोपिणी पूर्णिमा पर ऐसे करें पूजा, जानें मुहूर्त और महत्व
माघ मास की पूर्णिमा माघी पूर्णिमा कही जाती है, इसे दांडा रोपिणी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन माघ मास समाप्त हो जाएगा और फाल्गुन माह प्रारंभ होगा। इस वर्ष यह पूर्णिमा 27 फरवरी शनिवार को पड़ रही है। माघी पूर्णिमा पर स्नान और दान का विशेष महत्व बताया गया है। माना जाता है कि भगवान हरि इस दिन खुद गंगा जल में निवास करते हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/dharm/news/magha-purnima-2021-know-worship-muhurat-and-importance-220094
Comments