महाराष्ट्र: कमाई हर दिन 300 रुपए, 1.05 करोड़ का टैक्स बकाया, नोटिस देख मजदूर के उड़े होश
📷
हाईलाइट
नोटबंदी के समय मजदूर के बैंक खाते में जमा हुए 58 लाख रुपए
भाऊसाहेब अहीरे 100 वर्ग फीट की झुग्गी में रहता है
आयकर विभाग ने ठाणे के अंम्बेवाली झुग्गी बस्ती में रहने वाले एक दिहाड़ी मजदूर को 1.05 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स नोटिस भेजा है। मजदूर को नोटिस नोटबंदी के समय 58 लाख रुपए बैंक खाते में जमा करने के लिए मिला है। हैरानी वाली बात है कि मजदूर हर दिन सिर्फ 300 रुपए कमाता है। इस मजदूर का नाम भाऊसाहेब अहीरे है। ऐसे में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से मिले नोटिस ने भाऊसाहेब को परेशानी में डाल दिया है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/national/news/maharashtra-bhausaheb-ahire-a-daily-labourer-has-received-it-notice-to-pay-105-crore-103962
Comments