Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis sharad Rahul Gandhi's video on twitter
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 14, 2019
- 1 min read
महाराष्ट्र: धारावी में फिसली राहुल की जुबान बोले- 70 साल में कुछ नहीं हुआ !
📷
हाईलाइट
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने फण्डवीस ने शेयर किया राहुल गांधी का वीडियो
वीडियो के कैप्शन में लिखा '70 साल में कुछ नहीं हुआ'
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फण्डवीस ने कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी का एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए व्यंगपूर्वक निशाना साधा है। फण्डवीस ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 70 साल में कुछ नहीं हुआ ! दरअसल महाराष्ट्र के धारावी में कल (रविवार) राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। भाषण के दौरान उनकी जुबान फसली गई और उन्होंने कुछ ऐसा कह बोल दिया जिस पर देवेन्द्र फण्डवीस ने उनको घेर लिया। राहुल वीडियो में कह रहे है कि, 'यही पैसा हिन्दुस्तानों के किसानों को धारावी के युवाओं को बिजनेस चलाने के लिए दे दिया जाए तो फिर देखो क्या होता है। चमत्कार हो जाएगा हिन्दुस्तान में और यही काम कांग्रेस पार्टी करेगी और कोई नहीं कर सकता।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/maharashtra-chief-minister-devendra-fadnavis-sharad-rahul-gandhis-video-on-twitter-89221
Comments