Maharashtra govt appointed experts to defend Ambedkar House in UK
- Dainik Bhaskar Hindi
- Aug 24, 2019
- 1 min read
ब्रिटेन में अंबेडकर हाउस के बचाव के लिए दो विशेषज्ञों की नियुक्ति
📷
हाईलाइट
लंदन में अंबेडकर हाउस एक स्मारक है जो बाबासाहेब अंबेडकर को समर्पित है
महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को लंदन में अंबेडकर हाउस को बंद करने के प्रयासों का विरोध करने के लिए दो प्रमुख विशेषज्ञों को नामित किया। अंबेडकर हाउस एक स्मारक है जो बाबासाहेब अंबेडकर को समर्पित है। अंबेडकर हाउस उत्तर लंदन में 10 किंग हेनरी रोड पर है। यहां पर अंबेडकर 1921-22 में लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के छात्र रहने के दौरान रहे थे। हाल में स्थानीय अथॉरिटी द कामडेन काउंसिल ने चार मंजिला स्मारक को बंद करने का कदम उठाया है। यह चार मंजिला स्मारक एक आवासीय परिसर में है। इसे बंद करने की कार्रवाई को भारत सरकार ने चुनौती दी है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/maharashtra-govt-appointed-experts-to-defend-ambedkar-house-in-uk-82512
Comentarios