Maharashtra is the first state in the country to provide cashless insurance cover
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 3, 2020
- 1 min read
कैशलेस बीमा सुरक्षा देने वाला महाराष्ट्र देश का पहला राज्य

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने घोषणा की है कि सभी नागरिकों को राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजना का लाभ दिया जाएगा और महाराष्ट्र पहला राज्य होगा जो अपने लोगों को नि:शुल्क और कैशलेस (नकदी रहित) बीमा सुरक्षा प्रदान करेगा। टोपे ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि वर्तमान में राज्य की 85 फीसदी आबादी महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना (एमजेपीजेएवाई) के तहत कवर है और इसका लाभ शेष 15 फीसदी आबादी को भी दिया जाएगा।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/city/news/maharashtra-is-the-first-state-in-the-country-to-provide-cashless-insurance-cover-126457
Comments