मीडिया ने पूछा आज कांग्रेस-NCP की बैठक है ? पवार बोले- किसने कहा, मुझे नहीं पता
📷
हाईलाइट
महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री ?
शिवसेना-एनसीपी मिलकर बनाएंगे सरकार !
एनसीपी के पास सरकार बनाने के लिए 24 घंटे का समय
विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 18 दिन बाद भी महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन नहीं हो पाया है। महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक राजनीतिक गहमागहमी के बावजूद नई सरकार की तस्वीर कब तक साफ होगी अभी तय नहीं हो है। सोमवार को दिन भर दावे किए जाते रहे कि एनसीपी, कांग्रेस के समर्थन से शिवसेना सरकार बनाने जा रही है। हालांकि सोमवार शाम तक कांग्रेस ने समर्थन की चिट्ठी ही नहीं दी और शिवसेना के हाथ से सरकार बनाने का मौका छूट गया। अब राज्यपाल ने एनसीपी को 24 घंटे में सरकार बनाने का न्योता भेजा है। एनसीपी के पास आज रात 8.30 बजे तक का वक्त है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/maharashtra-shiv-sena-ncp-live-update-maharashtra-live-updatesuddhav-thackeray-shiv-sena-ncp-new-government-93596
Comments