Mahashivaratri: Give these 11 of flowers, Wish will be fulfilled
- Dainik Bhaskar Hindi
- Mar 4, 2019
- 2 min read
महाशिवरात्रि पर चढ़ाएं ये 11 प्रकार के फूल, होगी मनचाही इच्छा पूरी...
📷
महाशिवरात्रि भगवान शिव की पूजन का सबसे बड़ा पर्व है। फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाता है। माना जाता है कि सृष्टि के प्रारंभ में इसी दिन मध्यरात्रि को भगवान शंकर का ब्रह्मा से रुद्र के रूप में अवतरण हुआ था। इस दिन शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। भगवान शिव जितनी जल्दी प्रसन्न होते हैं, उतनी ही जल्दी नाराज भी जल्दी हो जाते हैं इसलिए महाशिवरात्रि के दिन और पूजा में कुछ बातों का विशेष ध्यान भी रखना जरूरी होता है...
इस दिन सुबह देर तक नहीं सोना चाहिए और गर्म पानी से शरीर की सारी अशुद्धि दूर करनी चाहिए। नए वस्त्र पहनना जरूरी नहीं है, लेकिन साफ-सुथरे कपड़े ही पहनें व्रत नहीं है तो भी बिना स्नान किए भोजन ग्रहण नहीं करें। ग्रंथ में कहा गया है 'परेद्युर्निशीथैकदेश-व्याप्तौ पूर्वेद्युः सम्पूर्णतद्व्याप्तौ पूर्वैव..', इन पंक्तियों का हिंदी में अर्थ ये है कि अगर चतुर्दशी अगले दिन निशीथ काल में कुछ समय के लिए रहती है और पहले दिन पूरे भाग में हो तो पहले दिन ही महाशिवरात्रि का व्रत करना चाहिए।
विशेष :- केवड़ा के फूल शिव पूजन में निषेध माने जाते हैं कहा जाता है की इससे शिव जी रुष्ठ हो जाते हैं।
1- महाशिवरात्रि पर लाल व सफेद आंकड़े के फूल से भगवान शिव का पूजन करने पर मोक्ष की प्राप्ति होती है। 2- महाशिवरात्रि पर चमेली के फूल से पूजन करने पर वाहन का सुख प्राप्त होता है। नया वाहन भी खरीद सकते हैं। 3- महाशिरात्रि पर अलसी के फूलों से शिव का पूजन करने पर मनुष्य भगवान विष्णु का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है और कई पाप भी नष्ट हो जाते हैं। 4- इस दिन शमी वृक्ष के पत्तों से पूजन करने पर अपार धन-संपदा एवं शिवजी का आशीष मिलता है। 5- बेला के फूल से इस दिन पूजन करने पर सुंदर व सुशील पत्नी मिलती है। 6- जूही के फूल को अर्पित करने से भगवान शिव घर में कभी अन्न की कमी नहीं होने देते हैं और न ही दरिद्रता आती है। 7- कनेर के फूलों को अर्पित करने से भगवान शिव से मनचाहा धन लाभ होता है। 8- हरसिंगार के फूलों से पूजन करने पर सुख-संपत्ति में वृद्धि होती है। 9- धतूरे के फूल को चढ़ाने से पूजन करने वाले को संतान प्राप्ति का सुख मिलता है। 10- इस दिन लाल डंठलवाला धतूरा शिव पूजन में शुभ माना गया है। इससे धन की मनोकामना पूरी होती है। 11- दूर्वा चढ़ाने से भगवान शिव का पूजन करने पर आयु बढ़ती है।
Source: https://www.bhaskarhindi.com/news/mahashivaratri-give-these-11-of-flowers-wish-will-be-fulfilled-61230
Comentarios