Mahendra singh Dhoni shares how daughter Ziva reacted to Ranveer Singh's glasses
- Dainik Bhaskar Hindi
- Oct 8, 2019
- 1 min read
धोनी ने रणवीर जैसा चश्मा पहनी बेटी जीवा की इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो, लिखा-बच्चे इन दिनों अलग हैं
📷
हाईलाइट
धोनी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें रणवीर सिंह और जीवा को एक ही जैसा चश्मा पहने हुए देखा जा सकता है
धोनी ने लिखा, जीवा ने ऐसी प्रतिक्रिया दी कि उन्होंने मेरा चश्मा क्यों पहना हुआ है
भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सोमवार को अपनी चार साल की बेटी जीवा का एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, बच्चे इन दिनों अलग हैं। धोनी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह और जीवा को एक ही जैसा चश्मा पहने हुए देखा जा सकता है। मगर इस फोटो से ज्यादा मजेदार जीवा की प्रतिक्रिया थी, जो धोनी ने शेयर की है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/mahendra-singh-dhoni-shares-how-daughter-ziva-reacted-to-ranveer-singhs-glasses-why-is-he-wearing-mine-88370
Comments