Mahindra XUV300 got great response, Bookings cross 26 thousand
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 8, 2019
- 1 min read
#MahindraXUV300 को मिला शानदार रिस्पॉन्स, बुकिंग 26 हजार के पार
📷
हाईलाइट
XUV300 के वेरियंट्स में सबसे ज्यादा डिमांड टॉप इंड वेरियंट की
पेट्रोल वेरियंट की इस SUV की कुल बिक्री में अच्छी हिस्सेदारी
Mahindra XUV300 को पहले महीने में 13,000 बुकिंग मिली थीं
Mahindra & Mahindra की फरवरी में लॉन्च हुई कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV300 को शुरुआत से ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब यह आंकड़ा दोगुना हो चुका है। हाल ही में कंपनी ने घोषणा की है कि XUV300 इस साल फरवरी में लॉन्च के बाद से 26,000 बुकिंग के आंकड़े को पार कर गई है। आपको बता दें कि महिंद्रा XUV300 को पहले महीने में 13,000 बुकिंग मिली थीं। वहीं, अप्रैल 2019 में यह Maruti Suzuki Vitara Brezza के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-कॉम्पैक्ट SUV बन गई है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/mahindra-xuv300-got-great-response-bookings-cross-26-thousand-67285
Comments