top of page

Majeed Memon calls Jinnah big contributor in freedom struggle

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • Apr 28, 2019
  • 1 min read

अब मजीद मेमन ने की जिन्ना की तारीफ, कहा- आजादी में किया बड़ा संघर्ष

📷

हाईलाइट

  • अब एनसीपी नेता मजीद मेमन ने की जिन्ना की तारीफ।

  • मेनन ने कहा- जिन्ना ने आजादी की लड़ाई में बड़ा संघर्ष किया।

  • वह मुस्लिम थे, इस वजह से लोग नाराज हैं और शत्रुघ्न को राष्ट्र विरोधी कह रहे हैं।

 

#कांग्रेसनेताशत्रुघ्नसिन्हा के बाद अब #राष्ट्रवादीकांग्रेसपार्टी (NCP) के #नेतामजीदमेमन ने #मोहम्मदअलीजिन्ना की तारीफ की है साथ ही उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा के बयान का बचाव भी किया है। उन्होंने कहा, मोहम्मद अली जिन्ना का #आजादी की लड़ाई में बड़ा योगदान रहा है। #जिन्नामुस्लिम थे इस वजह से शत्रुघ्न सिन्हा के बयान पर विवाद हो रहा और उनको देशविरोधी कहा जा रहा है।


मजीद मेमन ने शत्रुघ्न सिन्हा के बयान का बचाव करते हुए बीजेपी पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा बीजेपी अध्यक्ष #अमितशाह ये बात याद रखें कि कल तक शत्रुघ्न सिन्हा आपकी ही पार्टी में थे। अगर उन्होंने देशविरोधी बयान दिया है तो आपने वैसी उनको शिक्षा दी होगी। मेमन ने ये भी कहा कि, जिन्ना ने आजादी की लड़ाई में बड़ा संघर्ष किया है, लेकिन वो एक #मुस्लिम थे इस वजह से आप नाराज हैं और शत्रुघ्न सिन्हा को #राष्ट्रविरोधी कह रहे हैं।


आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/majeed-memon-lauds-jinnah-calls-him-big-contributor-in-freedom-struggle-66421


Opmerkingen


bottom of page