Make Almond Milk Shake in this Summer Season, Learn Recipe
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 25, 2021
- 1 min read
Badam Milkshake: गर्मी के इस मौसम में बनाएं बादाम मिल्क शेक, जानें रेसिपी
गर्मी अपने जोरों पर है और तापमान 40 के पार जा पहुंचा है। ऐसे में कुछ ठंडक देने वाली चीजें सभी को पसंद आती हैं। लेकिन ठंडक के साथ स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक चीजें हों तो और कहना ही क्या। कुछ ऐसी ही रेसिपी है बादाम मिल्क शेक, जो बच्चों के साथ बड़ों तक को खूब भाती है। यह स्वादिष्ट होने के साथ 100 से अधिक फायदे भी शरीर को देता है। बाजार बंद है तो इसे आप घर पर भी बड़ी आसानी से बना सकते हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/recipe/news/make-almond-milk-shake-in-this-summer-season-learn-recipe-251429
Comments