Breakfast: ऊपर से क्रिस्पी अंदर से चटपटी, ऐसे बनाएं राजस्थान की स्पेशल प्याज की कचोरी
बारिश के मौसम में फ्राय डिश खाने का मजा ही कुछ और है। फिर बात हो अगर कचोरी की तो यह हर मौसम में आपके मुंह का जायका बदल देती है। कुछ लोग इसे सुबह नाश्ता में खाना पसंद करते हैं तो कुछ दिन के समय और शाम में चाय के साथ भी। यहां आपको कई विकल्प मिलते हैं लिसमें दाल, आलू और प्याज की कचोरी शामिल है। राजस्थान की स्पेशल प्याज की कचोरी बहुत की टेस्टी और बहुत प्रसिद्ध है। यदि आप अपने घर बैठे इसका स्वाद लेना चाहते हैं तो बता दें कि इसे बनाना बेहद आसान है।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/recipe/news/make-rajasthan-special-onion-kachori-know-recipe-140582
Comentarios