Make tasty khajur ki kheer on special occasion of ramadan
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 13, 2019
- 1 min read
रमजान के खास मौके पर बनाएं खजूर की खीर
📷
खीर एक ऐसी स्वीट डिश है जो भारतीय घरों में किसी भी खास मौके या त्योहार पर जरूर बनाई जाती है। खीर की खास बात यह है कि इसे बनाने के कई प्रकार हैं और इसे अलग-अलग तरीके से बनाया भी जाता है जैसे- चावल की खीर, मेवे की खीर, सेवई खीर, बादाम खीर आदि। खीर की ऐसी ही एक और पॉप्युलर रेसिपी है खजूर की खीर जिसे बड़े ही चाव से खाया जाता है। खजूर की खीर बनाना बेहद ही आसान है। आप इसे बर्थडे या ऐनिवर्सरी पार्टी या किसी भी खास मौके पर बना सकती हैं। इस खीर को बड़े और बच्चे दोनों ही बेहद चाव से खाते हैं।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/make-tasty-khajur-ki-kheer-on-special-occasion-of-ramadan-67729
Comments