Mallikarjun Kharge defeated by BJP Umesh Jadhav in Gulbarga
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 24, 2019
- 1 min read
कभी न हारने वाले खड़गे को भी मोदी की सुनामी में मिली शिकस्त
हाईलाइट
2014 के लोकसभा चुनाव में पहली बार पूरे देश में #मोदीलहर चली। कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई, लेकिन पार्टी के दिग्गज नेता मल्लिकार्जुन खड़गे मोदी की इस लहर में भी नहीं लड़खड़ाए और बीजेपी उम्मीदवार को पराजित कर फिर से सांसद पहुंच गए थे। 2019 के चुनाव में भी खड़गे जीत का परचम लहराने के लिए चुनावी मैदान में उतरे। उम्मीद थी कि इस बार भी मोदी लहर फीकी पड़ गई है और उन पर कोई असर नहीं होने वाला, मगर इस बार उनकी उम्मीद से बिल्कुल उलट मोदी लहर ने सुनामी का रूप ले लिया और खड़गे को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। बीजेपी के उमेश जाधव ने मल्लिकार्जुन खड़गे को उनके राजनीतिक करियर में पहली बार मात दी।
Comments