श्रेष्ठ व्यक्ति थे वीजी सिद्धार्थ, बैंक किसी को भी निराश कर सकते हैं: माल्या
📷
हाईलाइट
भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने बुधवार को सीसीडी के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ के गायब होने का हवाला देते हुए कहा कि सरकारी एजेंसियों और बैंकों को यह बताने के लिए कि वह उनके पत्र की सामग्री से तबाह है
सीसीडी के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ की घटना को लेकर भगोड़े कारोबारी विजय माल्या का ट्वीट
वीजी सिद्धार्थ शानदार व्यक्ति और प्रतिभाशाली बिजनेसमैन थे
सरकारी एजेंसियां और बैंक किसी को भी निराशा में डाल सकते हैं
कैफे कॉफी डे के संस्थापक वीजी सिद्धार्थ की घटना से दुखी भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने ट्वीट कर इसके लिए सरकारी एजेंसियों और बैंको को जिम्मेदार ठहराया है। माल्या ने वीजी सिद्धार्थ को श्रेष्ठ व्यक्ति और प्रतिभाशाली बिजनेसमैन बताया है। माल्या का कहना है, सरकारी एजेंसियां और बैंक किसी को भी निराश और नाउम्मीद कर सकती हैं। माल्या ने अपना उदाहरण देते हुए कहा, देखिए मेरे साथ क्या हो रहा है जबकि मैं पूरा कर्जा चुकाने के लिए तैयार हूं। बता दें कि, सीसीडी के मालिक वीजी सिद्धार्थ सोमवार की शाम से लापता थे, बुधवार सुबह उनका शव नेत्रवती नदी से बरामद किया गया। बताया गया कि, सीसीडी पर करीब 7 हजार करोड़ रुपए का कर्ज था, जिसकी वजह से वो तनाव में थे।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें – https://www.bhaskarhindi.com/news/vijay-mallya-corners-govt-agencies-banks-over-vg-siddharthas-letter-78489
Comments