भारत में 1.5 करोड़ #एंड्रॉयड फोन पर मैलवेयर अटैक, जानें इसके नुकसान
स्मार्टफोन में एंड्रॉयड काफी पॉपलुर है और दुनियाभर में इसके सबसे अधिक यूजर्स देखे जाते हैं। फिलहाल एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए एक बुरी खबर है, दरअसल #साइबरसिक्योरिटी से जुड़ा एक गंभीर मामला सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के 2.5 करोड़ एंड्रॉयड फोन ‘#एजेंटस्मिथ’ नाम के एक वायरस की चपेट में आ गए हैं। इसमें देश के 1.5 करोड़ ऐंड्रॉयड डिवाइस बिना यूजर्स की जानकारी #मैलवेयरअटैक का शिकार हुए हैं।
Комментарии