Man showered money in canada for narendra modi victory fake news
- Dainik Bhaskar Hindi
- May 27, 2019
- 1 min read
Fake News: मोदी की जीत पर शख्स ने सड़क पर उड़ाए पैसे ?
📷
लोकसभा चुनाव में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है, वहीं बीजेपी की जीत के साथ शेयर बाजार में भारी तेजी देखने को मिली। अब इसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि शेयर बाजार में आई तेजी से एक गुजराती इतना पैसे वाला हो गया कि उसने कनाडा की सड़कों पर पैसे उड़ा दिए। फेसबुक पर इसे कनक मिश्र ने शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन लिखा है, मोदीजी की जीत कि खुशी में शेयर बाजार में में जो तेजी आई, उससे मालामाल हुए एक गुजराती ने मिल्टन कनाडा में डॉलर उड़ाए।
आगे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें - https://www.bhaskarhindi.com/news/man-showered-money-in-canada-for-narendra-modi-victory-fake-news-68956
コメント