top of page

Mani Shankar, suspended from Congress, said I am victim of media

  • Writer: Dainik Bhaskar Hindi
    Dainik Bhaskar Hindi
  • May 14, 2019
  • 1 min read

मीडिया से बोले अय्यर, 'तुम्हारे गेम में नहीं पड़ूंगा, उल्लू हूं लेकिन इतना बड़ा उल्लू नहीं'

📷

हाईलाइट

  • मणिशंकर अय्यर ने कहा, मैं मीडिया का शिकार रहा हूं और इसने मुझे काफी नुकसान पहुंचाया है

  • मीडिया से बातचीत में बोले अय्यर मैं उल्लू हूं, लेकिन इतना बड़ा उल्लू नहीं हूं

कांग्रेस से निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि, मैं अपने लेख के जरिए बताना चाहता हूं कि मैं अपने हर शब्‍द पर कायम हूं। मैं किसी तर्क वितर्क में नहीं पड़ना चाहता हूं।' मीडिया ने जब पूछा कि आपके बयान को बड़ाकर के पेश किया जा रहा है तो अय्यर ने कहा, ''बयान तो आ चुका है मेरी तरफ से एक पूरा अर्टिकल है आप एक पंक्ति उसका चुनकर उस पर कहें कि अब इस पर बताइए तो मैं तुम्हारे खेल में पड़ने के लिए तैयार नहीं हूं। मैं उल्लू हूं, लेकिन इतना बड़ा उल्लू नहीं हूं ''




Comments


bottom of page